विशाल विचार
जितेंद्र कुमार हाथरस
हाथरस मेला श्री दाऊजी महाराज के मेला पंडाल में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विचार गोष्ठी एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन जी ने बाबा साहेब के विचार रखे वहीं सुमन जी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी चाहते थे कि आजादी सबको बराबर मिले सुमन जी ने कहा कि जो रविदास मंदिर दिल्ली में बना हुआ था वह दलील देकर तोड़ा गया है कि यह अवैध जमीन पर बना हुआ है यह गलत है वही सुमन जी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जो मंदिर 600 साल पुराना है वह अवैध कैसे हो सकता है क्या 600 वर्ष पहले दिल्ली प्राधिकरण बोर्ड अस्तित्व में इसी के साथ उन्होंने भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण का समर्थन करते हुए 21 अगस्त को दिल्ली में हुए आंदोलन की सराहना की इसी के साथ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विचार गोष्ठी के हुए आयोजन के कार्यकर्ताओं ने सुमन जी का 51 किलो की फूल माला व मुकुट प्रतीक चिन्ह देकर संयोजक सुनील पत्रकार ने अपनी टीम सह संयोजक चौधरी विजेंद्र सिंह संजय सेठ, सरदार सुरजीत सिंह, राजकुमार भास्कर के साथ स्वागत किया वहीं विशिष्ट अतिथि व कवि गणों का भी टीम के साथ स्वागत किया वहीं कार्यक्रम का संचालन योगेश केसरी, व सरदार सुरजीत सिंह, ने संयुक्त रूप से किया विशिष्ट अतिथियों में बृजमोहन राही व कवि गणों में डॉक्टर देवेंद्र केसरी विजय सिंह प्रेमी डॉ विष्णु कांत अशोक अध्यक्षता दिलीप प्रेमाकर जी ने की वही संयोजक सहसंयोजक राहुल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।