विशाल विचार दीपक चौरसिया मंडल ब्यूरो वाराणसी
वाराणसी :- थाना लंका क्षेत्र के सुंदरपुर चौकी अंतर्गत राजेंद्र विहार कॉलोनी लेन नंबर 5 प्लेट नंबर N8-180 R10 के मकान स्वामी के एल विश्वकर्मा व उनकी पत्नी राजकुमारी विश्वकर्मा रहते हैं व लड़का पुष्पराज विश्वकर्मा सूरत में रहकर उधना जंक्शन पर रेलवे में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत है अपने माता पिता को अपने पिता के लिए आंख का ऑपरेशन करने के लिए बुलाया था। 2 महीने पूर्व यह लोग अपने लड़के के पास ऑपरेशन करवाने के लिए गए थे वही मकान स्वामी के पुत्र पुष्पराज विश्वकर्मा ने बताया आज हम अपने माता पिता को छोड़ने वाराणसी सुंदरपुर राजेंद्र बिहार नगर कॉलोनी आए जब हम लोग मेन गेट के अंदर घुसे तो देखते ही रह गए। परिवार अपने निवास से डायल 100 पर सूचना दिया मौके पर पहुंचे सुंदरपुर चौकी इंचार्ज व फोर्स मौका मुआयना कर मकान स्वामी से बोला आप लोग थाने आ कर एफ आई आर दर्ज कराएं उसके बाद हम लोग कार्रवाई करेंगे। 8 महीने पूर्व दसों लाख के ऊपर गहने सोने व चांदी के चोरी कर लिया गया था। हम लोग थाने जाकर उस समय भी एफ आई आर कर आए थे लेकिन आज तक कोई चोर नहीं पकड़ा गया फिर आज उसी मकान में लाखों के ऊपर की चोरी हो गई