विशाल विचार
जितेंद्र कुमार हाथरस
हाथरस। संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट 2019 से भ्रष्टाचार बढ़ेगा इसके साथ जन सुविधाओं को लागू करने में लापरवाही बरतने वाले संबंधित जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई तय की जाए
राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि भारत सरकार द्वारा 1 सितंबर 2019 से नए संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट 2019 मे नऐ संशोधन एवं भारी भरकम चालन राशि से भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद होंगे
आगे कहा कि हम लोग भी वाहन सुरक्षा,आम आदमी की जान की सुरक्षा के लिए फिक्रमंद है वाहनों पर चल रहे प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षित अपने घर पर पहुंचना चाहिए लेकिन भारी भरकम राशि के चालन से उसकी समस्याओं का निराकरण नहीं होने वाला है इस नए संसोधित मोटर व्हीकल एक्ट 2019 से भ्रष्टाचार ही बढ़ेगा।
जिस तरह आम आदमी के वाहन चलाने पर तरह-तरह की कमियों पर भारी भरकम जुर्माना /चालान काटने का प्रावधान किया गया है उसी तरह से जो सरकारी अधिकारी या प्रत्येक विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी जुर्माने का प्रावधान किया जाए जैसे सड़क पर गड्ढे होने पर संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ एक लाख ₹ या दो.लाख ₹ का जुर्माना लगाया जाए ।
प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि सड़क पर गड्ढों की वजह से वाहन सवार चालक की मृत्यु होने पर दस लाख ₹ का जुर्माना, मिलावटी वस्तुओं के कारण व्यक्ति की मृत्यु होने पर खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ दस लाख ₹ का जुर्माना, इसी तरह से अन्य अव्यवस्थाओं के लिए प्रत्येक विभाग के उन संवंधित अधिकारियों को भी जिम्मेदार ठहराया जाए जो लाखों ₹ की तनख्वाह व अन्य सारी सरकारी सुविधाएं लेकर भी अपने कामों और कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं ऐसा करने से पूरे भारतवर्ष के अंदर जो भी अव्यवस्थाएं हैं वह बहुत जल्द ही समाधान की ओर अग्रसर होंगी।
हमें नए संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट 2019 से किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है सरकार विदेशों की तर्ज पर कानून तो बना रही है लेकिन बुनियादी सुविधाएं(सडक़) विदेशों की तर्ज पर नहीं दे रही है इसीलिए इस एक्ट का विरोध हो रहा है और सारे नियम, कायदे,कानून केवल आम आदमी के लिए ही बनाए जाते हैं इस पर आपत्ति है हम चहाते हैं कि जो सरकारी अधिकारी/कर्मचारी तनख्वाह लाखों में लेकर भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं उनको भी कहीं ना कहीं इस व्यवस्था से बांधने का प्रयास किया जाए और उसे भी जिम्मेदारियों का एहसास कराया जाए कि आप जिस कार्य के लिए कुर्सी पर बैठे हैं वह कुर्सी जनता की सेवा के लिए है
अन्त मे मांग की कि उक्त नए संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के भारी-भरकम जुर्माने को घटाकर आम आदमी की पहुंच के अनुसार किए जाएं और प्रत्येक विभाग के संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को भी उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराया जाए जिससे वह लोग भी सही तरीके से आम आदमी के कार्यों को कर सकें
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि आपका ज्ञापन मा. प्रधानमंत्री जी को भेज दिया जायेगा
ज्ञापन देने वालों में प्रवीन वार्ष्णेय के साथ जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल,नवीन गुप्ता, योगेश वार्ष्णेय शानू, कन्हैया लाल आदि मौजूद रहे।