सिद्धक्षेत्र राख पंचमपुर मैं स्थित श्री श्री 1008 श्री सिद्ध बाबा मंदिर के पावन स्थान



विशाल विचार जावेद अली ललितपुर पर चल रही सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में कुआं गांव से पधारी राष्ट्रीय कथा व्यास बाल साध्वी दिव्या भारती जी की मधुर वाणी से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है कथा के छठवें दिन आज रुक्मणी विवाह प्रसंग का विस्तार से वर्णन किया गया जिसे सुनकर श्रद्धालु झूम उठे कथावाचक बाल साध्वी दिव्या भारती जी ने छठ में दिवस की कथा का बखान करते हुए कहा की मनुष्य  ग्रहस्थी के कार्यों में इतना उलझ जाता है कि बह भगवान के लिए समय ही नहीं निकाल पाता है जीवन की आपधापी में मनुष्य ईश्वर से दूर होता जा रहा है जो अच्छी बात नहीं है धर्म से विमुख रह कर कोई  भी व्यक्ति सुखमय जीवन व्यतीत नहीं कर सकता जहां पुण्य है वहां पाप जरूर होंगे जहां दिन है वहां रात जरूर आयेगी वर्तमान समय में पाप बढ़ने की बाते कही जाती है लेकिन पाप तो सतयुग , द्वापर  युग और त्रेता युग में भी होते थे गीता में अर्जुन को ज्ञान देते हुए भगवान श्री कृष्ण ने कहा था कि एक दिन सबका अंत होना है इसलिए हमे पछताना नहीं चाहिए ईश्वर से सच्चे मन से जो भी माँगो उसकी हर कामना पूरी होती है आगे जब स्वरूपों के द्वारा विवाह की दिव्य छठा  भक्तो को दर्शन करने के लिए मिली तो भक्त भगवान के चरण पखरकर कृतार्थ हो उठे  विवाह गीतों पर सभी श्रोतागण थिरकने लगे और सभी ने छूम कर  आनन्द लिया कथा में  ढोलक पर परमानंद कुशवाहा तेरई फाटक, बैंजो पर गनेश  राय पटउआ,पैड  पर अभिषेक राजपूत ललितपुर ,ऑर्गन पर                        राजकुमार सिंह राजपूत ललितपुर संगत दे रहे है कथा रसपान करने के लिए दूर दूर से भक्तो की भीड़ उमड़ रही है कथा में समस्त ग्रामवासियो का  विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है


Popular posts
सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाएं हम          
Image
कुछ माह पूर्व दसों लाख रुपए के ऊपर की चोरी का खुलासा हुआ ही नहीं था कि फिर उसी मकान को चोरों ने बनाया अपना निशाना जिसमें फिर हुई  लाखों की चोरी   एक बार फिर सामने आई लंका पुलिस की नाकामयाबी, लाखों की चोरी होने के बावजूद भी नहीं सचेती  लंका पुलिस
Image
अलम करबलाई (कुदरती आलम) की जियारत (दर्शन) में उमड़े सभी समुदाय के लोग
Image
श्री दाऊजी महाराज मेला के अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विचार गोष्ठी एवं काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन
Image
आज एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को दिया
Image